रणथम्भौर में स्थित, त्रिनेत्र गणेश मंदिर 7 सितम्बर से 12 सितम्बर तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।

रणथम्भौर में स्थित, त्रिनेत्र गणेश मंदिर 7 सितम्बर से 12 सितम्बर तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।

रणथम्भौर | 8 सितम्बर 2021।

आम सूचना। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि कोरोना संक्रमण के कारण, रणथम्भौर (Ranthambore) दुर्ग में स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में मेले का आयोजन नहीं होगा।

अतः दिनांक 07.09.21 से 12.09.21 तक गणेश मंदिर बन्द रहेगा। उक्त अवधि में श्रृद्दालुओं का प्रवेश बन्द रहेगा। गणेशधाम से सभी प्रकार के चौपहिया, दुपहिया वाहनों, पैदल एवं दण्डौती देने वाले श्रृद्दालुओं का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

अतः श्रृद्वालुओं से अनुरोध है कि दिनांक 07.09.21 से 12.09.21 की अवधि में गणेश मंदिर दर्शन के लिये न आये।

जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये धारा 144 लगी हुई है। किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आयोजन, और जुलूस पर रोक है।

मास्क अवश्य पहने, दो-गज की दूरी बनाये रखें , घर पर रहे और कोरोना से सुरक्षित रहें

Share this post: