रणथंभौर पयर्टक वाहनों की मॉडल कंडीशन 7 से बढ़ा कर 9 वर्ष की, 10 फीसदी किराए में बढ़ात्तरी।

रणथंभौर पयर्टक वाहनों की मॉडल कंडीशन 7 से बढ़ा कर 9 वर्ष की, 10 फीसदी किराए में बढ़ात्तरी।

रणथंभौर 10 सितम्बर 2021।

रणथंभौर राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में, आर्थिक संकट से जूझ रहे पयर्टक वाहन मालिकों को राहत देते हुए सभी पयर्टक वाहन की मॉडल कंडीशन को 2 साल बढ़ा दी है।

बुधवार, 8 सितम्बर 2021 को लोकल एडवाइजर कमेटी की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि सभी पयर्टक वाहनों की मॉडल कंडीशन 2 साल बढ़ाकर 7 से 9 साल कर दी जाए एंव किराए में भी 10 फीसदी बढ़ोत्तरी की जाए ।

इस से पूर्व में, रणथंभौर व्हीकल सफारी ऑनर्स यूनियन व ड्राइवर एसोसिएशन की ओर से किए गए प्रयासो के फलस्वरूप, सरकार ने पयर्टक वाहनों की मॉडल कंडीशन 2 वर्ष बढ़ाई थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से कोई लाभ नहीं मिल सका। अतः यूनियन ने एक बार फिर से पयर्टक वाहनों की मॉडल कंडीशन 7 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष करने की मांग की, जिसका समर्थन स्थानीय विधायक, दानिश अबरार ने भी किया।

अतः विधायक के प्रयासों के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे पयर्टक वाहन मालिकों को सरकार की ओर से राहत मिली।

इस पर सभी पयर्टक वाहन मालिकों एंव चालकों ने सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ,सीसीएफ एंव डीएफओ सहित वनविभाग के उच्च अधिकारियों का आभार जताया

Share this post: